इन वजहों से पिज्जा बन रहा है शादियों की शान
शादी के मेन्यू को लेकर परेशान हैं? तो अब आपकी परेशानियों को दूर करेगा पिज्जा. जी हां, पिज्जा ऐसा फूड है जिसे अलग-अलग अंदाज में परोसा जा सकता है. चलिए जानते हैं और किन वजहों से पिज्जा शादियों में पॉपुलर हो रहा है.
नई दिल्लीः शादी के मेन्यू को लेकर परेशान हैं? तो अब आपकी परेशानियों को दूर करेगा पिज्जा. जी हां, पिज्जा ऐसा फूड है जिसे अलग-अलग अंदाज में परोसा जा सकता है. चलिए जानते हैं और किन वजहों से पिज्जा शादियों में पॉपुलर हो रहा है.
परोसने में आसान : आपको हर मेहमान के व्यक्तिगत भोजन को सुनिश्चित करने की चिंता की जरूरत नहीं है. वे पिज्जा को कम या ज्यादा अपने अनुसार ले सकते हैं.
आहार की सभी जरूरतें पूरी कर सकते हैं : यदि आपको लैक्टोज नहीं चाहिए, ग्लूटन नहीं चाहिए या आपकी शादी में शाकाहारी मेहमान आ रहे हैं, तो पिज्जा सभी के लिए अनुकूल होगा.
अलग-अलग प्रकार के पिज्जा : आप अलग-अलग तरह के फ्लेवर रख सकते हैं, ताकि मेहमान सिर्फ एक-दो तरह तक ही सीमित न हो.
ट्रेडिशनल फूड से है सस्ता : ट्रेडिशनल फूड महंगा हो सकता है, लेकिन आमतौर पर पिज्जा सस्ता होता है और शादी में इसे परोसने से आपकी जेब भी ढिली नहीं होगी.
इसे केक के साथ भी रख सकते हैं : कुछ जोड़े अपने इस खास दिन पर पिज्जा वेडिंग केक का विकल्प रखते हैं.
पिज्जा सबकी पसंद : पिज्जा कई घरों में एक साप्ताहिक भोजन का मुख्य स्टेपल है. हर किसी को यह अच्छा लगता है, इसलिए यह इस बात की गारंटी है कि आपके मेहमान इससे खुश होंगे.
No comments:
Post a Comment