जल्दी शादी करनी है तो हाथ की पकड़ करें मजबूत - Lifestyle

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Friday, June 1, 2018

जल्दी शादी करनी है तो हाथ की पकड़ करें मजबूत

जल्दी शादी करनी है तो हाथ की पकड़ करें मजबूत

हाल ही में हुये एक अध्ययन के मुताबिक जिन लड़कों की हाथ की पकड़ मजबूत रहती है उनकी शादी की संभावना कमजोर पकड़ वाले लड़कों की शादी के मुकाबले ज्यादा होती है. इसमें ये संकेत भी मिले हैं महिलाएं उन पुरुषों को तरजीह देती हैं जो शक्ति और ताकत का संकेत देते हैं.




नई दिल्लीः
 हाल ही में हुये एक अध्ययन के मुताबिक जिन लड़कों की हाथ की पकड़ मजबूत रहती है उनकी शादी की संभावना कमजोर पकड़ वाले लड़कों की शादी के मुकाबले ज्यादा होती है. इसमें ये संकेत भी मिले हैं महिलाएं उन पुरुषों को तरजीह देती हैं जो शक्ति और ताकत का संकेत देते हैं.

क्या कहती है रिसर्च-
अमेरिका में कोलंबिया यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने कहा कि हाथ की पकड़ स्वास्थ्य का एक स्थापित पैमाना है और पूर्व में यह हृदय संबंधी बीमारियों के खतरे और मृत्यु - दर की भविष्यवाणी करने और स्वतंत्र रूप से इससे उबरने की क्षमता से भी जुड़ी है.

क्या कहते हैं एक्सपर्ट-
कोलंबिया एजिंग सेंटर के प्रोफेसर वेगार्ड स्किरबेक का कहना है कि हमारे नतीजों से यह संकेत मिलता है कि महिलाएं शादी की बात आने पर उन पार्टनर को पसंद करती हैं जो मजबूती और शक्ति का संकेत देते हैं.

जर्नल एसएसएम - पॉपुलेशन हेल्थ में प्रकाशित अध्ययन के एक शोधकर्ता स्किरबेक ने कहा कि अगर लंबे जीवनकाल वाली महिला स्वस्थ पुरुष से विवाह करती है तब दोनों एक दूसरे की देखभाल करने की भूमिका से बच सकते हैं जबकि कम स्वस्थ पुरुष अविवाहित रहते हैं उन्हें सहायता के लिये किसी और की तरफ देखना होता है.

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages